Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने आतंकवाद पर भाजपा को घेरा

    चमोली [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन अलग-अलग जनसभाओं में आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, तो आजादी के बाद 60 वर्षो तक देश के विकास में कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान भी किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुद्दा बनाने वाली भाजपा के शासनकाल में सबसे अधिक 22 हजार लोग आतंकवाद के शिकार हुए। भाजपा नेता ही उग्रवादियों को छोड़ने कंधार गए थे।

    By Edited By: Updated: Tue, 29 Apr 2014 09:34 PM (IST)

    चमोली [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन अलग-अलग जनसभाओं में आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, तो आजादी के बाद 60 वर्षो तक देश के विकास में कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान भी किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुद्दा बनाने वाली भाजपा के शासनकाल में सबसे अधिक 22 हजार लोग आतंकवाद के शिकार हुए। भाजपा नेता ही उग्रवादियों को छोड़ने कंधार गए थे। पाकिस्तान पहुंच बाद में उन्हीं आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। यह कांग्रेस के नेतृत्व का ही परिणाम है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने विकास व शक्तिशाली देशों की फेहरिस्त में चीन के बाद भारत को दूसरे नंबर पर आंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे राहुल गांधी ने गौचर, अल्मोड़ा व काशीपुर में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। राहुल ने आपदा के दौरान उत्तराखंड में बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत व पुनर्वास के लिए राज्य को 7000 करोड़ की आर्थिक मदद दी है।

    राज्य के हर आपदा पीड़ित का पुनर्वास किया जाएगा और सबको मुआवजा देकर उनका जीवन पटरी पर लाया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इस छोटे से प्रदेश का देश की सुरक्षा में अहम योगदान है। संप्रग सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन देकर सैनिकों का सम्मान किया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए पेंशन गारंटी योजना लागू की है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने चारधाम यात्रा भी ठोस इंतजाम के साथ प्रारंभ होने का भरोसा जताया। राहुल ने कहा कि उत्तराखंड में 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं, मगर सिर्फ सरकारी नौकरियां देकर समाज आगे नहीं बढ़ेगा।

    काशीपुर में आयोजित जनसभा में राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस वही संगठन है, जिसने महिलाओं को वोट का अधिकार नहीं देने की वकालत की थी। ऐसे संगठन के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी व गौतम अडानी में मिलीभगत है। मोदी ने गुजरात के किसानों की जमीन छीनकर टॉफी के भाव अडानी को दे दी।