Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्स स्केंडल में आया मांझी के बेटे का नाम, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Aug 2014 02:01 PM (IST)

    बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बोधगया के होटल में जाने वाले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे की गिरफ्तारी ...और पढ़ें

    Hero Image

    दरभंगा, [नई दुनिया]। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथिततौर पर महिला पुलिसकर्मी के साथ बोधगया के होटल में जाने वाले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्र प्रवीण मांझी ने ये घिनौना काम किया है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। मांझी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मंगलवार रात प्रवीण को होटल में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ देखे जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में घमासान मच गया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों व जंगल राज वालों से महागठबंधन कर बिहार में अपराध को बढ़ावा दिया है। लालू व नीतीश की दोस्ती ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है।

    प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे की ऐसी हरकत के बाद भी प्रशासन खामोश है और मामले को दबाए जाने की कोशिश की जा रही है। दो दिन पहले होटल में हंगामे के बाद से पुलिस उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष मामले पर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में है। महिला पुलिसकर्मी एक बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी बताई जाती है।

    पढ़ें: चौधरी बीरेंद्र और बराड़ कांग्रेस से निलंबित