एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स में मिलेगा गरम शाकाहारी खाना
भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया अब शाकाहार के रास्ते पर चलेगा। एयर इंडिया की 60 से 90 मिनट वाली घरेलू उड़ानों में गरम शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। पहले केवल कोल्ट स्नैक्स दिए जाते थे। इस बीच, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि इसे गलत समझा गया
नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया अब शाकाहार के रास्ते पर चलेगा। एयर इंडिया की 60 से 90 मिनट वाली घरेलू उड़ानों में गरम शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। पहले केवल कोल्ट स्नैक्स दिए जाते थे। इस बीच, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि इसे गलत समझा गया है, नॉन-वेज पहले भी स्नैक्स श्रेणी में नहीं था।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने 23 दिसंबर की तारीख के साथ एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें लिखा है कि नए साल के पहले दिन से ही एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों के इकॉनमी क्लास में 60-90 मिनट के बीच गरम शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इस सर्कुलर पर कंपनी के जीएम डी.एक्स पैस के हस्ताक्षर हैं।
इसके अलावा इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि लंच और डिनर के समय यात्रियों को चाय या कॉफी सर्व नहीं की जाएगी। एक अधिकारी के अनुसार पुराने नियमों के चलते उड़ान के दौरान मांसाहारी और शाकाहारी खाने के चयन की वजह से समस्या आ रही थी।
एयर इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को इसका पालन करने के लिए कहा है।
पढ़ेंः एयर इंडिया के खिलाफ केरल के राज्यपाल ने दर्ज करायी शिकायत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।