Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयर इंडिया के खिलाफ केरल के राज्यपाल ने दर्ज करायी शिकायत

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2015 01:22 PM (IST)

    केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम एयर इंडिया के खिलाफ फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। राज्यपाल का कहना है कि उन्हें समय से पहले जानकारी नहीं दी गयी। हालांकि एयर इंडिया प्रबंधन का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली थी

    तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम एयर इंडिया के खिलाफ फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम को एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया था।

    राजभवन के सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल को 11.40 पर एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया था और राज्यपाल 11.28 पर ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे लेकिन उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।

    वहीं एयर एंडिया का कहना है कि राज्यपाल फ्लाइट रवाना होने के सही समय पर नहीं पहुंचे थे।

    केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि वो इस मुद्दे की जानकारी लेंगे

    गौरतलब है कि सदाशिवम उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। सितंबर 2014 में उन्होंने केरल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें