Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध कोई समाधान नहीं : अब्दुल बासित

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 07:58 PM (IST)

    उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच युद्ध कोई समाधान नहीं है। केवल बेवकूफ लोग ही यु्द्ध को समाधान का तरीका मानते हैं।

    नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज 'भारत पाकिस्तान रिश्ते' पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच युद्ध कोई समाधान नहीं है। केवल बेवकूफ लोग ही यु्द्ध को समाधान का तरीका मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट आंतकवादी हमले को 5 महीने बीत गए हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया फिर से शुरू नहीं हो पाई है। हम आशा करते हैं कि वार्ता प्रक्रिया फिर से बहाल होगी, क्योंकि हमारे सभी मुद्दे वार्ता के माध्यम से हल हो सकते हैं। हम पठानकोट पर अपना सहयोग जारी रख रहे हैं और आशा करते हैं कि हम उस घटना की तह तक पहुंचने में कामयाब रहेंगे।‘ इस कार्यक्रम में भारत पाकिस्तान संबधों पर एक बुकलेट भी जारी की गई है।

    गौरतलब है कि ये कार्यक्रम दिल्ली स्टडी ग्रुप एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया। बता दें कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान से आए सयुंक्त जांच दल की जांच के बाद भारत भी अपनी एनआईए टीम वहां भेजने की मांग कर रहा है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों में बातचीत भी चल रही है।

    गौरतलब है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 जून को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की एनआईए टीम को पाकिस्तान भेज कर जांच करने की बात उठाई थी। साथ ही राजनाथ ने पाकिस्तान से दाऊद की वापसी की सरकार की पहलों पर भी गौर किया था।⁠⁠⁠⁠

    इस देश के राष्ट्रपति ने कहा 'महिलाएं सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए हैं'

    अमेरिका के ह्यूस्टन में गोलीबारी, दो की मौत; छह घायल