Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो आर्मी से ऑनलाइन जंग छेड़ेगी अमो आर्मी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jul 2013 09:51 PM (IST)

    अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से दो दो हाथ करने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गां ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से दो दो हाथ करने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीति के मुताबिक काम शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर नमो आर्मी से मुकाबले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया की अमो आर्मी खड़ी की जाएगी। अगस्त 17 को दस हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो मोदी के झूठे प्रचार की पोल खोलेंगे वहीं यूपीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत कांग्रेस को एकजुट करने में जुटे हैं, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों के मतभेदों को दूर करने के साथ दूसरे कैडर के नेताओं को भी हर शहर में तैयार कर रहे हैं। अब तक मीडिया से दूर रहे कामत गुरुवार शाम को मीडिया से रूबरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस को लेकर उठ रहे कई सवालों का समाधान कर चुके होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान भी अब गुजरात में कोई बड़ा फेरबदल करने के मूड में नहीं है इसलिए मोढवाडिया ही आगामी चुनावों तक कांग्रेस की कप्तानी करेंगे।

    नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को महिला कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि भाजपा व मोदी सरकार, कांग्रेस व यूपीए सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रही है जिसका जमकर मुकाबला करना है। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग सक्रिय है जिसके साथ संवाद के लिए यह माध्यम बड़ा असरकारक है। उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस साइबर आर्मी तैयार करेगी। आगामी 17 अगस्त को कांग्रेस के दस हजार कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो मोदी सरकार के झूठे प्रचार को उजागर कर कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाएगी। वाघेला ने कहा कि ऑनलाइन मीडिया में कांग्रेस के खिलाफ जहर उगला जा रहा है जिससे मुकाबले के लिए प्रदेश कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी जो नमो आर्मी को ऑनलाइन जवाब देगी।

    गुजरात में विद्यार्थी पंचायत की मांग

    एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी की अगुवाई में एनएसयूआई गुजरात प्रभारी कुमार राजा तथा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य गोहिल ने राज्यपाल डॉ कमला से मुलाकात कर गुजरात के सभी विश्वविद्यालयों में हर माह विद्यार्थी पंचायत लगाने, विवि बजट को ऑनलाइन करने की मांग की है। चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई की पहल पर देश के 16 राज्यों के 29 विश्वविद्यालयों में बजट ऑनलाइन हो गया तथा पंचायत लगने लगी है। गुजरात में भी इनकी शुरूआत हो तथा विद्यार्थी संगठनों के ओपन इलेक्शन कराए जाएं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर