बंगाल में टीएमसी अौर कांग्रेस कार्यकर्ताअों में झड़प, एक की मौत
घटना में तृणमुल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
कोलकाता(एएनअाई)। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में गुरुवार की रात तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) अौर कांग्रेस कार्यकर्ताअों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर मारपीट हो गई। घटना में तृणमुल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताअों में काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। गुरुवार को चुनाव परिणाम अाने के बाद दोनों पक्ष अामने-सामने अा गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कांग्रेस के चार कार्यकर्ताअों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों को पूछताछ के बाद पुरुलिया न्यायालय में पेश किया गया।
पढ़ेंः सर्वसम्मति से तृणमूल विधायक दल की नेता चुनी गईं ममता बनर्जी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।