Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 01:02 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में देर रात सेना के जवानों और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान सभी घुसपैठिए वहां से भागने में कामयाब हो गए। सेना के अधिकारियों ने मुठभेड़ में एक घुसपैठिए के मारे या घायल होने की आशंका जताई है। घुसपैठियों को पकड़ने के लिए आर्मी ने तलाशी अभियान चला रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें रविवार रात करीब पौने एक बजे जुमगुंड इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सेना की गोरखा रेजिमेंट व सीमा सुरक्षाबल की 100वीं वाहिनी के जवानों का एक संयुक्त गश्तीदल तीन नंबर बहक में अग्रिम इलाके से गुजर रहा था। जवानों ने वहां लगभग दस आतंकियों को भारतीय सीमा में आते देखा। जवानों ने उसी समय उन्हें ललकारा और मुठभेड़ शुरु हो गई जो करीब चार घंटे तक जारी रही।

    इस दौरान एक सैन्यकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कुपवाड़ा स्थित सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान नायक अरुण कुमार राय के रुप में हुई है।

    लापता लोगों के आइएस से संपर्क की जांच में जुटी केरल पुलिस