Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नन गैंगरेप मामला: आठ लोग हिरासत में

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 15 Mar 2015 07:41 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कॉन्वेंट में 71 वषर्षीय नन के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। नादिया पुलिस अधीक्षक ...और पढ़ें

    Hero Image

    कृष्णानगर/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कॉन्वेंट में 71 वषर्षीय नन के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। नादिया पुलिस अधीक्षक अर्णब घोषष ने कहा कि आठों से पूछताछ जारी है। आरोपियों की जिलेभर में सघन तलाशी चल रही है। जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर को घटना के रानाघाट अस्पताल में भर्ती किया गया था, यहां उनकी हालत अभी स्थिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कहा था कि सीसीटीवी फुटेज में चार आरोपी नजर आ रहे हैं। उनकी शिनाख्त और तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सूचना देने वालों को एक लाख रपए के इनाम की घोषषणा की है। मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही सीआईडी जांच के निर्देश दे चुकी हैं। गंगनापुर में डकैतों ने शनिवार तड़के कॉन्वेंट स्कूल की नन से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था।

    महिला आयोग ने लगाया पुलिस पर आरोप
    राज्य की महिला आयोग ने रविवार को कहा कि नन को पहले से ही धमकियां मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी कॉन्वेंट पहुंचीं। वे अस्पताल जाकर पीड़िता से मिलीं।

    मुखर्जी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में एक छात्र को स्कूल से निलंबित किया गया था। इसके बाद से स्कूल शिक्षकों को धमकियां मिल रही थीं। मामले में एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    दर्द से तड़प रही रेप की शिकार मासूम, दवा के लिए नहीं पैसे

    भीड़ ने दुष्कर्मी को जेल से खींचकर मार डाला