चार वर्षीय कोर्स के विरोध में स्मृति के आवास पर प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में चार वर्षीय कोर्स को वापस लेने की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया [एनएसयूआइ] के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने ...और पढ़ें

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में चार वर्षीय कोर्स को वापस लेने की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया [एनएसयूआइ] के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन किया। इनमें डीयू नॉर्थ कैंपस के सामने भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता भी शामिल थे।
एनएसयूआइ के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि छात्रहित के लिए विरोध जारी रहेगा। इस प्रकरण पर भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है क्योंकि एक तरफ तो वह इसे वापस लेने के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में जगह देती है और दूसरी तरफ मानव संसाधन विकास मंत्री इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले रही हैं। अब हमारी लड़ाई कुलपति और मानव संसाधन मंत्री दोनों के साथ है। नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी के समक्ष पिछले पांच दिनों से एनएसयूआइ के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
एनसीडब्ल्यूईबी में दाखिला 17 से
डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड [एनसीडब्ल्यूईबी] में भी स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। 17 जून से इसकी दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। इस बोर्ड में तीन वर्ष का बीए प्रोग्राम और बीकॉम के कोर्स हैं। बीए प्रोग्राम में कुल 3,692 सीटे हैं जबकि बीकॉम में 2,392 सीटे हैं। दोनो कोर्स के लिए फीस भी अलग-अलग है। बीए प्रोग्राम के लिए जहां शुल्क 3,365 रुपये है, वहीं बीकाम के लिए 3,465 रुपये है। दाखिला के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 9 जुलाई को आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।