Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल बासित के बयान के बाद अजित डोभाल ने की पाक NSA से बात

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 11:35 AM (IST)

    भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ से फोन पर बात की।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के ताजा बयान के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ से फोन पर बात की। इस दौरान कई मसलों पर बातचीत की गई।


    दूसरी तरफ, अजीत डोभाल ने साफ किया कि विदेश सचिव की बातचीत के लिए दोनों देश एक-दूसरे के संपर्क में हैं और इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है। जेआईटी के भारत आने से पहले दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए थे कि उनकी टीम यहां आएगी और हमारी टीम वहां जाएगी। आपको बता दें कि भारतीय जांच एजेंसी एनआईए के पठानकोट हमलों की जांच को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने के सवाल पर बासित ने कहा था कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि यह पूरी जांच-पड़ताल आदान-प्रदान की बात नहीं बल्कि इस मामले की तह तक जाने के लिए सहयोग को बढ़ाने की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पाकिस्तान के यू-टर्न पर गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग


    इसके साथ ही पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था कि मुझे लगता है कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया 'स्थगित' है। बासित ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान भारत के साथ सामान्य और शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी से सचेत हैं जो पाकिस्तान में अशांति पैदा करना चाहते हैं और इसे अस्थिर करने में लगे हैं। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर बासित ने कहा कि अभी कोई बैठक तय नहीं है। उन्होंने कहा, 'भारत अभी तक तैयार नहीं है। हम सिर्फ बातचीत से ही मुद्दों को सुलझा सकते हैं।'


    पढ़ें: पठानकोट पर घिरे पाक ने शांति प्रक्रिया की स्थगित, भारत ने दिया जवाब

    इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के दावे को खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा था कि एनआईए के पाक दौरे को लेकर दोनों देशों में पहले ही सहमति बन चुकी थी। उन्होंने कहा कि जेआईटी के पठानकोट आने से पहले ही इस ओर रजामंदी हो गई थी।
    इस बीच ताजा खबर यह है कि पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा कदम उठाया है। एनआईए की विशेष अदालत ने शुक्रवार को चार पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है, जिनमें मसूद अजहर और उसके भाई रउफ का नाम भी शामिल है।