Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस लाख महिला ड्राइवरों की भर्ती करेगी उबर कैब

    दुनिया भर में टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने अगले पांच सालों में 10 लाख महिला चालकों को भर्ती करने की योजना बनाई है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि अभी उसके साथ पूरी दुनिया में कितनी महिलाएं जुड़ी हैं। भारत में कंपनी से जुड़े एक टैक्सी

    By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 07:57 AM (IST)

    सैन फ्रांसिस्को। दुनिया भर में टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने अगले पांच सालों में 10 लाख महिला चालकों को भर्ती करने की योजना बनाई है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि अभी उसके साथ पूरी दुनिया में कितनी महिलाएं जुड़ी हैं। भारत में कंपनी से जुड़े एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना के बाद उबर का यह बयान आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: उबर कैब रेप केस: गवाहों के दोबारा परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

    उबर ने कहा है कि अमेरिका में उससे जुड़े चालकों में से करीब 14 फीसद (एक लाख साठ हजार) महिलाएं हैं और हर महीने इनकी संख्या बढ़ रही है। कंपनी की मुख्य वकील सैली यू ने बताया कि उबर के साथ काम करने के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं है। यह महिलाओं को उद्यमी बनने और काम व परिवार के बीच संतुलन बनाने का मौका देता है।

    रेप के आरोपी की सरेआम पीटकर हत्या मामले में तीन अधिकारी निलंबित