Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को लगा झटका, गौतमबुद्ध नगर के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Apr 2014 01:01 PM (IST)

    नोएडा। कांग्रेस के गौतमबुद्ध नगर से उम्मीदवार रमेश चंद्र तोमर ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार रात पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद दोबारा पार्टी में लौटने की घोषणा की। भाजपा की पूरी कोशिश है कि उन्हें गुरुवार को इंदिरापुरम में होने

    नोएडा। कांग्रेस के गौतमबुद्ध नगर से उम्मीदवार रमेश चंद्र तोमर ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार रात पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद दोबारा पार्टी में लौटने की घोषणा की। भाजपा की पूरी कोशिश है कि उन्हें गुरुवार को इंदिरापुरम में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में मंच पर शामिल किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लिहाजा अब यहां के लिए किसी नए उम्मीदवार को तलाशना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा। वहीं भाजपा भी गौतमबुद्ध नगर से अपने उम्मीदवार डाक्टर महेश चंद्र शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ऐसे में अभी यह तय नहीं है कि तोमर को कहीं से उम्मीदवार बनाया भी जाएगा या नहीं। भाजपा में शामिल होने के बाद तोमर ने भी मोदी के नाम का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि आज देश को मोदी की जरूरत है।

    रमेश चंद्र तोमर गाजियाबाद से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला था और इस सीट से खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे। इससे नाराज तोमर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

    पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए रामकृपाल तो लालू ने कर दी कुछ ऐसी टिप्पणी

    रामकृपाल से नाराज लालू बोले, रेस के बीच में घोड़ा नहीं बदला जाता