रामकृपाल हुए भाजपा में शामिल तो लालू ने कर दी कुछ ऐसी टिप्पणी
राजद प्रमुख लालू यादव ने रामकृपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उन्हें अवसरवादी करार दिया है। लालू ने कहा कि इतने दिनों तक विरोध करने के बाद एक ही रात में नरेंद्र मोदी कैसे उनके भाई बन गए। लालू ने कहा कि रामकृपाल किस ओर जा रहे हैं बिहार की जनता सब देख रही है। अब भाजपा में शामिल होने के बाद इस बात की अटकल
पटना। राजद प्रमुख लालू यादव ने रामकृपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उन्हें अवसरवादी करार दिया है। लालू ने कहा कि इतने दिनों तक विरोध करने के बाद एक ही रात में नरेंद्र मोदी कैसे उनके भाई बन गए।
लालू ने कहा कि रामकृपाल किस ओर जा रहे हैं बिहार की जनता सब देख रही है। अब भाजपा में शामिल होने के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि रामकृपाल पाटलीपुत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। वहां उनका मुकाबला राजद की मीसा भारती से होगा।
पढ़ें: बिहार में नहीं चलेगा मोदी का जादू: लालू
गौरतलब है कि रामकृपाल के भाजपा में शामिल होने पर लालू यादव को गहरा धक्का लगा है। आखिर पिछले 30 साल से रामकृपाल साए की तरह लालू यादव के साथ रहे हैं। चारा घोटाले में लालू के जेल जाने के समय रामकृपाल रो पड़े थे। उस समय वह लालू के परिवार के सदस्यों से अधिक नजदीकी लग रहे हैं। लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसका इससे बड़ा उदाहरण भी नहीं मिल सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।