विश्वास मत से पहले शिवसेना को सरकार में जगह नहीं
महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार विधानसभा में विश्वास मत जीतने से पहले अपने मंत्रिमंडल में शिवसेना के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं करेगी।
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार विधानसभा में विश्वास मत जीतने से पहले अपने मंत्रिमंडल में शिवसेना के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री फड़नवीस के इस बयान से नाराज शिवसेना ने सम्मानजनक समाधान नहीं निकलने पर विपक्ष में बैठने की चेतावनी दी है।
12 नवंबर को सदन में विश्वास मत हासिल करने से पहले शिवसेना के विधायकों को भाजपा सरकार में शामिल करने के सवाल पर मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा, 'पहले विश्वास, फिर विस्तार।'
सरकार में शिवसेना की भागीदारी को लेकर उचित स्तर पर बातचीत जारी है और इसकी घोषणा दिल्ली में की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और धमेंद्र प्रधान शिवसेना के वार्ताकारों से बातचीत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना के एक सांसद ने कहा कि भाजपा उसे सम्मान के साथ सरकार में शामिल करने की इच्छुक नहीं दिखती।
शनिवार तक अगर सरकार में शामिल होने को लेकर कोई सम्मानजनक समाधान नहीं निकलता है तो शिवसेना विपक्ष में बैठेगी।
नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर शिवसेना सांसद ने कहा कि फड़नवीस की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि भाजपा शिवसेना को सरकार में शामिल नहीं करना चाहती है।
पढ़ें : मंत्रिमंडल को लेकर शिवसेना का अल्टीमेटम मानने से भाजपा का इन्कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।