Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास मत से पहले शिवसेना को सरकार में जगह नहीं

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 06 Nov 2014 08:32 AM (IST)

    महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार विधानसभा में विश्वास मत जीतने से पहले अपने मंत्रिमंडल में शिवसेना के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं करेगी।

    मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार विधानसभा में विश्वास मत जीतने से पहले अपने मंत्रिमंडल में शिवसेना के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं करेगी।

    मुख्यमंत्री फड़नवीस के इस बयान से नाराज शिवसेना ने सम्मानजनक समाधान नहीं निकलने पर विपक्ष में बैठने की चेतावनी दी है।

    12 नवंबर को सदन में विश्वास मत हासिल करने से पहले शिवसेना के विधायकों को भाजपा सरकार में शामिल करने के सवाल पर मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा, 'पहले विश्वास, फिर विस्तार।'

    सरकार में शिवसेना की भागीदारी को लेकर उचित स्तर पर बातचीत जारी है और इसकी घोषणा दिल्ली में की जाएगी।

    सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और धमेंद्र प्रधान शिवसेना के वार्ताकारों से बातचीत कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना के एक सांसद ने कहा कि भाजपा उसे सम्मान के साथ सरकार में शामिल करने की इच्छुक नहीं दिखती।

    शनिवार तक अगर सरकार में शामिल होने को लेकर कोई सम्मानजनक समाधान नहीं निकलता है तो शिवसेना विपक्ष में बैठेगी।

    नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर शिवसेना सांसद ने कहा कि फड़नवीस की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि भाजपा शिवसेना को सरकार में शामिल नहीं करना चाहती है।

    पढ़ें : मंत्रिमंडल को लेकर शिवसेना का अल्टीमेटम मानने से भाजपा का इन्कार

    पढ़ें : सही दिशा में चल रही है शिवसेना से बातचीत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें