Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही दिशा में चल रही है शिवसेना से बातचीत

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Nov 2014 07:35 PM (IST)

    प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि शिवसेना के साथ भाजपा की बातचीत सही दिशा में चल रही है

    Hero Image

    महाराष्ट्र। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि शिवसेना के साथ भाजपा की बातचीत सही दिशा में चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि यह गठबंधन फिर से हो जाएगा। राकांपा के बाहर से समर्थन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने न तो इसे स्वीकार किया है और न ही खारिज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन में हो रही देरी को लेकर एक निजी चैनल से रविवार को बात करते हुए फड़नवीस ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई मुद्दों पर तल्खी सामने आई। अब अंतिम फैसला देने से पहले दोनों पार्टियां सभी मामले स्पष्ट कर लेना चाहती हैं। उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि भाजपा ने शिवसेना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार 12 नवंबर को विधान सभा में विश्वास मत हासिल करेगी।

    दबाव में कोई फैसला नहीं

    देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि हम यहां अपनी सरकार बचाने नहीं आए हैं। सरकार का कोई भी फैसला किसी की दबाव से प्रभावित नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार नीतिगत मुद्दों से कोई समझौता नहीं करेगी। भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन बदले की भावना से किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

    फड़नवीस ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की खुशी तो है, लेकिन वे अभिभूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक मृदुभाषी इंसान हो सकता हूं, लेकिन प्रशासक के तौर पर बेहद सख्त हूं। महाराष्ट्र जैसे राज्य का मुख्यमंत्री बनना बड़ी जिम्मेदारी है। 11.20 करोड़ लोगों की उम्मीदों का दबाव अभी से महसूस होने लगा है।

    पढ़ेंः मोदी की राह पर फड़नवीस, पीएएमआे की तरह चलाएंगे सीएमआे

    पढ़ेंः गलत इरादे से कोई काम नहीं करूंगाः देवेंद्र फड़नवीस