Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर में बिना अनुमति छापी गयी थी मोदी की तस्वीर, PM नाराज

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 12:50 PM (IST)

    खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरियों पर बिना अनुमति प्रयोग के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय बेहद खफा हैं।

    कैलेंडर में बिना अनुमति छापी गयी थी मोदी की तस्वीर, PM नाराज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर तथा डायरी में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल करने से प्रधानमंत्री कार्यालय बेहद नाराज है, क्योंकि इसे बिना पीएम की अनुमति के छापा गया था। मामले में लघु, सूक्ष्म और मझौले उद्योग मंत्रालय (एमएसएमई) से जवाब मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवीआईसी के मुद्दे पर जानकारी रखने वाले बड़े सरकारी अधिकारियों के अनुसार कि पीएम इससे नाराज हैं। इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी दलों के कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की है।

    यह भी पढ़ें: वरिष्ठ नौकरशाहों को पीएम की सलाह, रिस्क लेने से ना डरें

    नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारियों ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बताया कि बिना सरकारी इजाजत के पीएम के फोटो का प्रयोग करने का यह पहला मामला नहीं है। एक बड़े अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री को खुश करने या उनके करीब दिखने के लिए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो और मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के विज्ञापन में भी बिना इजाजत के पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल किया गया था।’

    खादी और ग्रामोद्योग आयोग एक संवैधानिक निकाय है जिसका कार्य देश में खादी को बढ़ावा देना है। केवीआईसी के कैलेंडर और डायरी में आमतौर पर महात्मा गांधी के चरखा कातने वाले ऐतिहासिक फोटो का इस्तेमाल होता हुआ आया है। हालांकि, केवीआईसी के अधिकारियों ने बताया कि कैलेंडर और डायरी में महात्मा गांधी के फोटोग्राफ का इस्तेमाल नहीं करने का यह पहला मामला नहीं है।

    यह भी पढ़ें: सर्वे में केजरीवाल को झटका, AAP से ज्यादा मोदी से संतुष्ट है दिल्ली की जनता

    केवीआईसी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘पिछले साल अक्टूबर के दौरान पीएम मोदी ने लुधियाना में महिला बुनकरों के बीच 500 चरखे वितरित किए थे और इसी वजह से कैलेंडर पर उनका फोटो छापने का फैसला किया गया।’

    2015 में एनडीए सरकार द्वारा केवीआईसी के मुखिया के रूप में नियुक्त किए गए वीके सक्सेना ने हाल ही में कहा था कि पीएम की तस्वीरों का इस्तेमाल संस्थान के मूल आदर्शों से मेल खाता है। उन्होंने कहा था कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से खादी को बढ़ावा मिला है। इसलिए उनके फोटो का प्रयोग किया गया था। सक्सेना के अनुसार, 2015-16 में खादी की बिक्री में 34 फीसदी का इजाफा हुआ था। वहीं इससे पहले के दशक में इसमें 2-7 पर्सेंट का इजाफा हुआ था।


    यह भी पढ़ें: लालू का ट्वीट, हे राम! RSS ने पहले बापू की हत्या की अब विचारों की हत्या कर रहे