Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी के देश में मोदी की जरूरत नहीं: मोहसिना किदवई

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 11:06 PM (IST)

    गांधी के देश में मोदी की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान सभी धर्र्मो को एक साथ लेकर चलने वाला मुल्क है, संविधान में हमारे पूर्वजों ने इसकी व्यवस्था की है, देश की एकता को खोखला करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। यह कहना है हज कमेटी की चेयरमैन और राज्यसभा सांसद मोहसिना किदवई

    मेरठ [जागरण संवाददाता]। गांधी के देश में मोदी की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान सभी धर्र्मो को एक साथ लेकर चलने वाला मुल्क है, संविधान में हमारे पूर्वजों ने इसकी व्यवस्था की है, देश की एकता को खोखला करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। यह कहना है हज कमेटी की चेयरमैन और राज्यसभा सांसद मोहसिना किदवई का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को वह मेरठ में एक निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में पत्रकारों से बात कर रही थीं। मोहसिना ने कहा कि यह शख्सियत नहीं विचारधारा की लड़ाई है। भाजपा किसी भी मुद्दे को सुलझाना नहंी चाहती बल्कि जिंदा रखना चाहती है। आठ साल सत्ता में रहने के बाद भी बोफोर्स के मुद्दे पर कुछ नहीं कर पाई। देश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। आसाराम पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के लाखों अनुयायी हों, वह इस तरह की घिनौनी हरकत करे तो वह इंसान कहलाने का अधिकारी नहीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर