उमर अब्दुल्ला का भाजपा के साथ गठबंधन से इंकार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना खारिज कर दी। उन्होंने साथ ही किसी दूसरी पार्टी के साथ भी गठबं ...और पढ़ें

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना खारिज कर दी। उन्होंने साथ ही किसी दूसरी पार्टी के साथ भी गठबंधन करने से भी इंकार किया है।
उमर ने कहा, क्या सच में कोई विश्वास कर सकता है कि एक ट्वीट से गठबंधन बन जाएगा? कृपया इसका कुछ और मतलब ना निकालें। उमर ने कहा कि उन्होंने वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का समर्थन ट्विटर पर किया, क्योंकि 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370, समान नागरिक संहिता और बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दों को देखते हुए भाजपा के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना खारिज कर दी। उन्होंने साथ ही किसी दूसरी पार्टी के साथ भी गठबंधन करने से इनकार किया।
नतीजों से पहले उमर ने कहा, साफ है कि कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने नहीं जा रही। यह देखना बाकी है कि वास्तविक संख्या इन तथाकथित एक्जिट पोलों के कितने करीब होती है। उमर ने अपने पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।