Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल ने कहा, संबंध में घरेलू मुद्दों का नहीं हो घालमेल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 10:39 PM (IST)

    नेपाल ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच हुए कुछ समझौतों पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

    नेपाल ने कहा, संबंध में घरेलू मुद्दों का नहीं हो घालमेल

    नई दिल्ली, प्रेट्र। नेपाल ने भारत से स्पष्ट रूप से कहा है कि विदेशी संबंधों में घरेलू राजनीति का घालमेल नहीं किया जाना चाहिए। नेपाल ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच हुए कुछ समझौतों पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि रुकावट दूर करने का समय आ गया है। रुकावट ने सार्क को रोक रखा है। उन्होंने इस मोड़ पर पाकिस्तान को साथ लिए बगैर क्षेत्रीय संगठन को आगे बढ़ाने की दलील खारिज कर दी।

    राजदूत ने जोर देकर कहा कि नेपाल सरकार मधेसी समुदाय की मांग पूरी करने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार घरेलू संकट से देश को उबारने में सरकार जुटी हुई है। समस्या को सुलझाने के लिए नेपाल सरकार ने दो संविधान संशोधन लाया है और इस कदम को सकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए।

    उपाध्याय ने कहा कि हमारा देश भारत के साथ संबंधों में और मजबूती लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बदलते परिप्रेक्ष्य में आपसी सहमति के कुछ समझौतों पर फिर से विचार की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि मतभेदों का समाधान खुले दिल से किया जाना चाहिए।

    गवा उतारने का सपना देखने वालों की राजनैतिक कब्र बन गई: शिवसेना