Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद हनी ट्रैप मामले में आरोपियों को नहीं मिली जमानत

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 09:25 AM (IST)

    भाजपा सांसद को हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार महिला को एक बार फिर कोर्ट ने बेल देने से इंकार कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद हनी ट्रैप मामले में आरोपियों को नहीं मिली जमानत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भाजपा सांसद केसी पटेल को हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार महिला और उसके साथी को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया है। विशेष जज हिमानी मल्होत्रा ने आदेश में कहा कि 40 वर्षीय महिला और उसके व्यवसायी दोस्त अजय कुमार के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या सुबूत मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने पाया कि उपलब्ध सुबूतों को देखने पर पहली नजर में यह पता चलता है कि महिला ने इस तरीके से प्रसिद्ध लोगों को दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाओं में फंसाकर उगाही करने का प्रयास किया है। घटना का शिकार लोगों को बिना कारण आरोपी की गलत नीयत के कारण समाज व परिवार में ऐसे कलंक का सामना करना पड़ता है। यह एक आम उगाही का मामला नहीं है जिसमें पीडि़त को केवल आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा हो। इस तरह के मामले में पीडि़त समाज में अपने सम्मान को भी खो देता है।

    पुलिस का कहना था कि महिला ने गुजरात से भाजपा के सांसद को नशीला पदार्थ पिलाकर अपने व्यवसायी मित्र की मदद से उनके साथ खुद की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। बाद में इसी वीडियो की मदद से महिला ने सांसद से उगाही का प्रयास किया।

    यह भी पढ़ें: भारतीय अधिकारियों के लिए पाक-चीन ने बिछाया हसीनाओं का जाल

    यह भी पढ़ें: सावधान! पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भेजे जा रहे हैं ये फर्जी मैसेज