Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय अधिकारियों के लिए पाक-चीन ने बिछाया हसीनाओं का जाल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 05:26 PM (IST)

    भारतीय खुफिया एजेंसियों को चेतावनी दी गयी है और कहा गया है कि पाक व चीन की खुफिया एजेंसियां नए हथियार के तौर पर लड़कियों का उपयोग कर रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय अधिकारियों के लिए पाक-चीन ने बिछाया हसीनाओं का जाल

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। भारतीय अफसरों को अपने जाल में फंसाने के लिए पाकिस्तान और चीन ने नया दांव खेला है। दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को फंसाने के लिए नये हथियार के तौर पर खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस हनी ट्रैप के बाबत चेताया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक-चीन हसीनाओं का ‘हनी ट्रैप’

    एक निजी चैनल के अनुसार, भारतीय एजेंसियों ने चेतावनी जारी कर दी है। सैन्यबल को चेतावनी दे दी गयी है ताकि वे अपने अफसरों को दुश्मन के इस नये इरादे से सतर्क कर दें। मिली जानकारी के अनुसार, खूबसूरत लड़कियों के जरिए पाकिस्तान और चीन ने ‘हनी ट्रैप’ बिछाया है।

    सोशल मीडिया, पोर्न साइट्स और चीनी मोबाइल

    विदेशी खुफिया एजेंसियां इंटरनेट, सोशल साइट्स के जरिये भारतीय अफसरों को ट्रैक कर रही हैं। चीनी मोबाइल का उपयोग करने वाले विशेष तौर पर रडार पर हैं। जो अफसर लगातार पोर्न देखते हैं, महिलाओं से दोस्ती के लिए ऐसी वेबसाइट्स पर जाते हैं और सोशल साइट्स का उपयोग करते हैं, वे सब निशाने पर हैं।

    ‘हनी ट्रैप’ यूं फंसाती है शिकार

    पाकिस्तान-चीन सबसे पहले ऐसे अफसरों को चिन्हित करती हैं और फिर अपनी लड़कियों को भेजते हैं जो ऊर्दू-अंग्रेजी बोलती हैं। लड़कियां अफसरों से कॉन्टैक्ट साधती हैं। इसके बाद रोमांटिक शेरो-शायरी और अपनी बातों से हनी ट्रैप फेंककर अफसरों को फंसा लेती हैं। फोन पर बातचीत का दौर और फिर मुलाकात के जरिए सभी खुफिया जानकारियों को हासिल करती हैं।

    यूं करती हैं मजबूर

    इसके बाद ये लड़कियां अफसरों को सेक्सुअल फेवर देने को तैयार रहती हैं और जैसे ही अफसर इसके लिए तैयार होता है ये शातिर लड़कियां वीडियो बना लेती हैं। बस और फिर ब्‍लैकमेल कर अपना काम निकालती हैं।

    यह भी पढ़ें: सावधान! पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भेजे जा रहे हैं ये फर्जी मैसेज