Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो की चाय चर्चा को नीतीश ने 'चाय पर चुगली' कहा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 10:02 PM (IST)

    जागरण ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 'चाय पे चर्चा' को नाम दिया है- 'चाय पर चुगली।' उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि यही इसका सही नाम है। मुख्यमंत्री ने लिखा है, 'हमने पूरे बिहार में अभियान चला रखा है काम की चर्चा का। यानी, काम क

    जागरण ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 'चाय पे चर्चा' को नाम दिया है- 'चाय पर चुगली।' उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि यही इसका सही नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चाय की चुस्कियों के साथ सजी मोदी की चौपाल

    मुख्यमंत्री ने लिखा है, 'हमने पूरे बिहार में अभियान चला रखा है काम की चर्चा का। यानी, काम की चर्चा करें, ना कि चाय पे चर्चा के नाम पर चुगली या हवाबाजी। इसमें हवाबाजी या अफवाह नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर बनाने के कार्यक्रम व सरकार द्वारा किए जा रहे ठोस प्रयासों की चर्चा होती है।'

    नीतीश के मुताबिक जनता के बीच में चाय पे चर्चा वो करें, जिनके पास गप्पें लड़ाने और डींगें हांकने का समय है। हां, अगर काम की चर्चा करें तो बिहार की बात देश-विदेश में लोग सम्मान से कर रहे हैं। जैसे व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पिछले माह बिल गेट्स ने बिहार के विकास के नजरिये को सराहा।'

    comedy show banner
    comedy show banner