Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में बिहारियों ने नीतीश कुमार को नकारा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 02:08 PM (IST)

    बिहार विधानमंडल में भाजपा विधायक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार किया किंतु बिहारियों ने उनको नकार दिया। जदयू के टिकट पर जिस व्यक्ति की जीत हुई है, वह पहले ही अलग-अलग दलों से चार बार चुनाव जीता है। मुख्यमंत्री त

    पटना, जागरण ब्यूरो। बिहार विधानमंडल में भाजपा विधायक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार किया किंतु बिहारियों ने उनको नकार दिया। जदयू के टिकट पर जिस व्यक्ति की जीत हुई है, वह पहले ही अलग-अलग दलों से चार बार चुनाव जीता है। मुख्यमंत्री तो उसके चुनाव प्रचार में भी नहीं गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने सोमवार को विधान परिषद स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की सूची थमाते हुए कहा कि जिस मटियामहल विधानसभा क्षेत्र से जदयू का प्रत्याशी चुनाव जीता है, वहां बिहारी मतदाता नगण्य हैं। मुख्यमंत्री वहां सभा करने भी नहीं गए थे। वह व्यक्ति अपने बल बूते 20 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतता रहा है। इस बार जदयू के टिकट पर लड़ा तो मामूली वोट से जीता।

    ये भी पढ़ें: चुनाव परिणाम पर ज्यादा इतराए न भाजपा

    जदयू ने 27 प्रत्याशी खड़े किए थे जिसमें एक को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गयी। मुख्यमंत्री ने द्वारका,संगम बिहार,ओखला, किराड़ी , बुराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया था। घोंडा की सभा को स्थगित कर दिया था। इन सभी स्थानों पर बिहारियों की अच्छी आबादी है। बुराड़ी व किराड़ी में बिहार के लोगों की सर्वाधिक आबादी है। इन दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री को बिहार के लोगों ने नकार दिया।

    मुख्यमंत्री ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने के लिए दिल्ली के बुराड़ी में रैली की थी, वहां आम आदमी पार्टी के संजीव झा 60,164 वोट लाकर जीते व जदयू के जितेंद्र कुमार को मात्र 2643 वोट मिले। भाजपा के अनिल झा किराड़ी से सर्वाधिक करीब 48000 मतों के अंतर से जीते, जबकि जदयू के डीएन भगत को मात्र 944 मत प्राप्त हुए।

    सुशील मोदी ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जदयू की दिल्ली में हुई रैली में जिस अनिल झा ने लोगों का जुटान किया, उसको मुख्यमंत्री ने हराने का काम किया किंतु मतदाताओं पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

    मोदी के मुताबिक दिल्ली विधान सभा चुनाव में जदयू के 27 प्रत्याशियों को कुल 68,381 मत प्राप्त हुए जिसमें लक्ष्मीनगर विधान सभा क्षेत्र से जयराम को 31, त्रिनगर से सुलेमान खान को 91, बदरपुर से चंपा देवी को 205 वोट मिले।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर