बौखलाए नीतीश ने कहा-कोई बाहरी नहीं, हम ही बिहार को उबारेंगे
पटना, जागरण ब्यूरो। नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारे में उन पर खूब प्रहार किए। कहा-कोई बाहर का आदमी नह ...और पढ़ें

पटना, जागरण ब्यूरो। नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारे में उन पर खूब प्रहार किए। कहा-कोई बाहर का आदमी नहीं बल्कि हम और आप मिलकर ही बिहार को उबारेंगे। उन्होंने लोगों से यह आह्वान भी किया कि धनतेरस के दिन आप लोगों ने दरिद्रता को भगाने के लिए जो झाड़ू खरीदा है उससे इधर-उधर जितना कचरा आ गया है उसे झाड़ दीजिए। अपने घर को सुंदर बनाइए। ऊर्जा कंपनियों के एक साल पूरा होने के मौके पर सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने यह बातें कही।
पढ़ें: मोदी के प्रति नीतीश का व्यवहार देहाती औरत की तरह: गिरिराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लगता है एक ही खबर है। पर धनतेरस के दिन जिस तरह से खरीददारी को ले बेफिक्र होकर घर से लोग निकले उसने यह दिखा दिया कि यहां कोई डर व भय का माहौल नहीं है। यह वह बिहार नहीं जिसका दृश्य दिखाये जाने की कोशिश हो रही है। रात ग्यारह बजे तक दुकानों में तिल रखने की जगह नहीं थी। अमीर ने कार खरीदा तो गरीब ने चम्मच-कटोरी।
मुख्यमंत्री ने कहा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शुरू में बिहार के विकास की सराहना करते थे पर आज उन्हें बिहार का विकास अच्छा नहीं लग रहा और समझ में नहीं आ रहा। ऐसे लोगों का कोई उपाय नहीं है। कुछ लोगों को दूर का ढोला सुहाना लग रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।