Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CJI को गडकरी का जवाब, सरकारों को बदलने में जनता नहीं करती है देर

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2016 02:30 PM (IST)

    मुख्य न्यायधीश के बयान पर केेंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकारों को बेदखल करने में जनता देर नहीं करती है।

    नई दिल्ली (एएनआई)। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर के बयान पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक ही देश चलाने की जिम्मेदारी तय की गयी है। विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों के कार्यक्षेत्र को विधिवत बांटा गया है । मुख्य न्यायधीश को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन विधायिका या कार्यपालिका पर उंगली उठाना कहां तक जाएज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गडकरी ने कहा कि अगर शासन का कोई भी अंग अपनी सीमा का अतिक्रमण करता है, तो ये लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके मन में सुप्रीम कोर्ट के लिए बहुत सम्मान है। लेकिन वो ये कहना चाहते हैं कि अगर चुनी हुई सरकारें ठीक ढंग से काम नहीं करती हैं, तो जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देती है। मुख्य न्यायधीश के मन में अगर किसी विषय को लेकर शंका है तो वे विधायिका और कार्यपालिका के साथ मिलकर बैठक कर सकते हैं।

    सरकार के विफल रहने पर ही न्यायपालिका करती है हस्तक्षेप- चीफ जस्टिस

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि सरकारें अपना कामकाज करने में नाकाम हो रही हैं।लिहाजा न्यायपालिका को दखल देना पड़ता है।