Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में होगा निर्भया कांड पर बनी फिल्म का प्रीमियर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 11:39 PM (IST)

    भारत में निर्भया कांड पर आधारित फिल्म का प्रसारण रोकने में सरकार भले ही सफल रही है, लेकिन विदेशों में ऐसा करना उसके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। बीबीसी पर प्रसारण के बाद अब सोमवार को न्यूयार्क में इसके प्रीमियर की तैयारी है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । भारत में निर्भया कांड पर आधारित फिल्म का प्रसारण रोकने में सरकार भले ही सफल रही है, लेकिन विदेशों में ऐसा करना उसके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। बीबीसी पर प्रसारण के बाद अब सोमवार को न्यूयार्क में इसके प्रीमियर की तैयारी है। फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ देश में उठ रही आवाजों को देखते हुए सरकार न्यूयार्क प्रीमियर को ज्यादा तूल देने के मूड में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि निर्भया कांड पर फिल्म बनने और बीबीसी पर दिखाए जाने की सूचना मिलते ही इसे रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने अतिसक्रियता दिखाई थी। शर्तो का उल्लंघन कर बनाई गई फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने निर्माता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर अदालत से भी इस संबंध में आदेश ले लिया था। लेकिन इन सारे उपायों और नोटिस के बावजूद बीबीसी ने तय तारीख आठ मार्च से चार दिन पहले ही फिल्म का ब्रिटेन में प्रदर्शन कर दिया। ले-देकर सरकार यू-ट्यूब से फिल्म हटवाने में सफल रही। ऐसे में सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि न्यूयार्क में फिल्म के प्रीमियर को रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएं।

    दरअसल देश के भीतर भी एक तबका इस फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ है। संसद में बहस के दौरान भी कुछ सांसदों ने इस पर प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाई थी। दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री उम्मीदवार रही किरण बेदी और एडिटर्स गिल्ड ने भी इस पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है।

    उनका कहना है कि फिल्म पर बैन अतार्किक है। सरकार को डर है कि यदि मामले को तूल दिया गया तो दुनिया में भारत की छवि अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने वाले देश की बन सकती है।

    इसे भी पढ़ें: एडिटर्स गिल्ड ने फिल्म 'इंडियाज डॉटर' से बैन हटाने की मांग की

    इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर ब्लॉक हुआ बीबीसी का निर्भया डॉक्यूमेंट्री विडियो