Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिटर्स गिल्ड ने फिल्म 'इंडियाज डॉटर' से बैन हटाने की मांग की

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 08:25 AM (IST)

    एडिटर्स गिल्ड ने बीबीसी द्वारा निर्भया गैंगरेप पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर प्रतिबंध हटाने की मांग की है।इस फिल्म पर सरकार ने बैन लगा रखा है।यह डॉक्युमेंट्री दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित है। बीबीसी ने सरकार को बताए बिना इसका प्रसारण समय से

    नई दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ने बीबीसी द्वारा निर्भया गैंगरेप पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर प्रतिबंध हटाने की मांग की है।इस फिल्म पर सरकार ने बैन लगा रखा है।यह डॉक्युमेंट्री दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित है। बीबीसी ने सरकार को बताए बिना इसका प्रसारण समय से पहले ही कर दिया था। यही नहीं बाद में इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड भी कर दिया गया था। हालांकि सरकार ने बाद में सख्त कार्रवाई करते हुए इसे यूट्यूब से हटवा दिया था और इसके प्रसारण पर बैन लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल्ड ने कहा कि फिल्म पर बैन अतार्किक है। संस्था ने बयान जारी करते हुए कहा कि डॉक्युमेंट्री 'इंडियाज़ डॉटर' में एक ऐसे परिवार के साहस, समझबूझ और उदारवादी सोच को दर्शाया गया है जो अपनी बच्ची के साथ हुई इस तरह की बर्बरता से पीड़ित है और जहां महिलाओं के प्रति दोषी समेत वकील एवं शिक्षित वर्ग का इस तरह का शर्मनाक रुख है।

    इससे पहले सरकार ने फिल्म के प्रसारण किए जाने पर बीबीसी को नोटिस भेजा है। दूसरी तरफ निर्भया के पिता ने फिल्म में निर्भया का फोटो दिखाए जाने को लेकर कानून कार्रवाई की बात कही है।

    पढ़ें : निर्भया की फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर सोशल मीडिया में जंग

    निर्भया के पिता बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे