तिहाड़ में कैदियों ने निर्भया रेप कांड के दोषी को धुना, टूटी हड्डी
दिल्ली के निर्भया रेप कांड के दोषी विनय शर्मा ने पटियाला हाउस कोर्ट में अावेदन कर सुरक्षा की मांग की है। विनय ने अारोप लगाया कि 15 अगस्त की रात कुछ लोगों ने जेल में उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसके बाएं हाथ अौर बाएं पैर की हड्डी टूट गई
नई दिल्ली। दिल्ली के निर्भया रेप कांड के दोषी विनय शर्मा ने पटियाला हाउस कोर्ट में अावेदन कर सुरक्षा की मांग की है। विनय ने अारोप लगाया कि 15 अगस्त की रात कुछ लोगों ने जेल में उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसके बाएं हाथ अौर बाएं पैर की हड्डी टूट गई है।
तिहाड़ जेल में निर्भया रेप कांड के दोषी विनय शर्मा पर जिन तीन कैदियों ने हमला किया था उनके नाम कमलुदीन, जहान और दिनेश हैं। जेल में हुई घटना के बाद विनय को 2 नंबर जेल से शिफ्ट कर 5 नंबर जेल में भेज दिया गया है।
निर्भया केस के पांच दोषियों में से एक जिम ट्रेनर रहे विनय शर्मा को निर्भया केस में अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार देते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद है।
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए गैंगरेप के एक मामले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। चलती बस में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद उसे बस से फेंक दिया गया था और उसके साथी के साथ बी मारपीट की गई। छात्रा को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु बाद में छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में 6 लोगों को पकड़ा गया जिसमें से एक मुख्य आरोपी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली, जबकि एक आरोपी को नाबालिग होने के चलते 3 साल की सजा हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।