पठानकोट में मारे गए आतंकियों के बारे में पाक की जनता ने दी जानकारी
पठानकोट हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान सरकार और वहां की जांच एजेंसियों के मंसूबे का पर्दाफाश खुद वहां की आवाम कर रही है। जहां पाक से आई संयुक्त जांच टीम (जेआइटी) ने हास्यास्पद तरीके से इस हमले के लिए भारत को ही दोषी ठहराया हो, लेकिन पाकिस्तान की जनता
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान सरकार और वहां की जांच एजेंसियों के मंसूबे का पर्दाफाश खुद वहां की आवाम कर रही है। जहां पाक से आई संयुक्त जांच टीम (जेआइटी) ने हास्यास्पद तरीके से इस हमले के लिए भारत को ही दोषी ठहराया हो, लेकिन पाकिस्तान की जनता भारत को इस हमले में मारे गये आतंकियों के बारे में सूचना दे रही है।
दरअसल, भारतीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पठानकोट हमले में मारे गए चारों आतंकियों के फोटो व इनके बारे में जानकारी अपने वेबसाइट पर साझा की है। इन आतंकियों के बारे में पाकिस्तान के कई लोगों ने ई-मेल के जरिए एनआइए को जानकारी दी है।
भारत ने इन आतंकियों के बारे में पहले जो सूचना पाक की जेआइटी को दी थी, उसके बारे में अभी तक वहां से कोई जानकारी नहीं मिली है। पड़ोसी देश से मिल रही नई सूचनाओं के आधार पर भारत ने पाक पर और जोर से दबाव बनाना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान की जांच टीम को इन आतंकियों के बारे में नए सिरे से जानकारी मुहैया कराने का फैसला किया है। साथ ही, भारत ने पाक से अपनी जांच टीम वहां भेजने के लिए नए सिरे से इजाजत मांगने का फैसला किया है। इसके लिए जल्द ही पाकिस्तान को लेटर्स रोगेटरी (एलआर) भेजने की तैयारी है। एलआर के आधार पर ही भारतीय टीम को पाकिस्तानी कानून के मुताबिक वहां जांच करने की इजाजत मिलेगी।
एनआइए की नई तैयारी उस समय आई है, जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय टीम को वहां जांच की इजाजत देने पर साफ तौर पर कोई संकेत नहीं दिया गया है। भारत में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारतीय टीम के वहां जाने के सवाल को अप्रसांगिक करार दिया था, जबकि एक दिन पहले ही विदेश मामलों में पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यह कहा है कि भारतीय जांच टीम के पाक जाने का विकल्प अभी खुला हुआ है।
गौरतलब है कि भारत में एक हफ्ते तक जांच करने के बाद पाक लौटी जेआइटी ने हमले का ठीकरा उल्टा भारत पर ही फोड़ दिया था। जेआइटी ने कहा था कि हमले की साजिश स्वयं भारत ने ही रची है। जेआइटी ने यह तब कहा जब हमले के तुरंत बाद वहां जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तमाम कार्रवाई की गई। जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार भी किया गया है।
एनआइए ने अपने वेबसाइट पर मारे गए चारों आतंकियों नासिर हुसैन, हाफिज अबु बकर, उमर फारुक और अब्दुल कयूम के बारे में जानकारी दी है। इनके फोटो, इनके माता-पिता का नाम और पता भी इसमें दिया गया है। नासिर हुसैन का तो घर का पूरा पता (मकान नंबर- 89, मोहल्ला चक, मुल्तान, पंजाब) दिया गया है। इसने भारत से ही मोबाइल फोन पर अपनी मां से बात की थी, जिसका पूरा डिटेल भारतीय एजेंसियों ने पाक को सौंपा है। पाक की जनता ने इन सभी आतंकियों के बारे में कई तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।