Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी गाडि़यों पर रोक को लेकर केंद्र को 25 मई तक की मोहलत

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 12:39 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से ज्‍यादा पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाडि़यों पर रोक को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण-एन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाडि़यों पर रोक को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित अधिकरण-एनजीटी) ने सोमवार को केंद्र सरकार को 25 मई तक मोहलत दी है। इससे पहले एनजीटी ने दो हफ्ते की राहत दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में पुरानी गाड़ियों पर रोक के लिए केंद्र सरकार को 25 मई तक की मोहलत देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इसके बाद वह किसी तरह की दलील नहीं सुनेगा।

    सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने आइआइटी दिल्ली के ताजा अध्ययन का हवाला देते हुए पुरानी गाडि़यों पर रोक हटाने को कहा। लेकिन एनजीटी ने सरकार की नहीं सुनी। केंद्र ने तर्क दिया गया कि रोक लगाने से पीएम 2.5 प्रदूषण का स्तर सिर्फ एक फीसद कम होगा। पीएम 2.5 से फेफड़ों का कैंसर, रेस्पिरेट्री इंफेक्शन और हृदय से जुड़ी बीमारियां होती हैं। हालांकि इससे पहले जो अध्ययन हुए हैं, उनमें कहा जाता रहा है कि वायु प्रदूषण में गाडि़यों का योगदान लगभग 20 फीसद तक है।

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के फैसले के खिलाफ दायर की याचिका को पहले ही खारिज कर चुका है। इसलिए एनजीटी आज जो फैसला सुनाएगा उसे केंद्र सरकार को मानना होगा।

    पढ़ें : दिल्ली में रहना है तो देना पड़ेगा 'पर्यावरण' मुआवजा

    पढ़ें : एनजीटी ने फिर लगाई फटकार, वायु प्रदूषण पर उदासीन हैं सरकारें