Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई से नहीं सितंबर से बदलेगा ट्रेनों का समय

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jun 2014 10:25 AM (IST)

    इस बार उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू की जाएगी। आमतौर पर नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू की जाती है। ऐसा इस बार फरवरी के बजाय जुलाई में रेल बजट पेश किए जाने की वजह से हो रहा है। सामान्य तौर पर फरवरी में रेल और आम बजट पेश किया जाता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। इस बार उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू की जाएगी। आमतौर पर नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू की जाती है। ऐसा इस बार फरवरी के बजाय जुलाई में रेल बजट पेश किए जाने की वजह से हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य तौर पर फरवरी में रेल और आम बजट पेश किया जाता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। रेलवे बजट में घोषित ट्रेनों के हिसाब से नई समय सारिणी में कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। इसमें नई ट्रेनों का समय निर्धारित करने के साथ कई ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया जाता है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में विस्तार किया जाता है।

    नरेंद्र मोदी सरकार आठ जुलाई को रेल बजट पेश करेगी। बजट में कई नई ट्रेनों की घोषणा होने की उम्मीद है। इसलिए उत्तर रेलवे ने भी समय सारिणी लागू करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई समय सारिणी में पिछले रेल बजट में घोषित 29 नई ट्रेनों को भी शामिल किया जाएगा। एक सितंबर को ही रेलवे स्टेशनों पर समय सारिणी की नई किताब उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ रेलवे की वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया जाएगा।

    पढ़ें : रेल बजट से पहले कटरा ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner