Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किलों के बीच अच्‍छी खबर, कोरोना से होने वाली मौत और मामलों में आने लगी गिरावट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 09:10 AM (IST)

    कोरोना को लेकर बीते दो माह से चल रही कवायद का अब असर दिखाई देने लगा है। बीते कुछ दिनों में इससे होने वाली मौतों में गिरावट आई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुश्किलों के बीच अच्‍छी खबर, कोरोना से होने वाली मौत और मामलों में आने लगी गिरावट

    नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्‍या 1.58 लाख से भी आगे निकल चुकी है। लॉकडाउन के चौथे चरण में हर रोज ही हजारों की संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसकी वजह लोगों के बीच एक डर भी पनप रहा है और कहीं न कहीं निराशा भी जन्‍म लेने लगी है। लेकिन इन्‍हीं मुश्किल घड़ी के बीच कुछ ऐसी भी खबरें हैं जो हमारा विश्‍वास कायम रख पा रही हैं। ये विश्‍वास कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लंबी जंग में सबसे बड़ी ताकत भी है। यदि ऐसा नहीं होता तो हम इस जंग में काफी पिछड़ सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि जब देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था उस वक्‍त पीपीई किट का नाम मात्र का ही उत्‍पाद होता था जो अब बढ़कर 5 लाख तक जा पहुंचा है। हर रोज ही देश में इतनी पीपीई किट तैयार की जा रही हैं। इसकी वजह जहां हमारे विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का परिश्रम है वहीं हमारे पास मौजूद आधुनिक तकनीक भी है जिसकी वजह से ये संभव हो पाया है। इसके लिए विदेशों से भी मशीनें मंगाई गई हैं जिनकी मदद से विश्वस्तर की पीपीई किट बनाई जा रही हैं। ये हाल तब है जब लॉकडाउन की बदौलत आधी क्षमता पर काम हो रहा है।

    आपको बता दें कि कोरोना वायरस की जांच को लेकर भी भारत अन्‍य देशों के मुकाबले कहीं आगे है। हर रोज लाखों की तादाद में टेस्‍ट किए जा रहे हैं। देश में इसकी रोकथाम को लेकर जो कवायद की गई है उसकी बदौलत बीते कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट भी देखने को मिली है। बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 1,16,041 टेस्ट किए गए जिनमें से संक्रमितों की संख्या 6,387 निकली। यह आंकड़ा दो कारणों से महत्वपूर्ण है। एक पांच दिनों में सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए। दूसरे इनमें संक्रमित सबसे कम निकले।

    स्वास्थ्य मंत्रालय व आईसीएमआर के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि देश में बुधवार को रोगियों की संख्या डेढ़ लाख को पार कर गई। लेकिन इस दौरान पिछले पांच दिनों के दौरान रोजाना होने वाली बढ़ोतरी की दर कम रही है। इनके आधार पर यदि देखें तो बीच में जो दर 7.7 तक पहुंच गई थी वो फिलहाल 5.5 पर आ गई है। इसके अलावा देश में कोरोना रोगियों की स्वस्थ होने की दर अब 42.4 फीसदी हो गई है।

    ये सफलता केवल इन दो जगहों पर ही दिखाई नहीं दे रही है बल्कि कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी दिखाई देने लगी है। मंगलवार को जो दर 2.87 थी वही बुधवार को 2.86 पर थी। वहीं कुछ दिन पहले तक ये 3.3 फीसद थी। यदि कोरोना रोगियों की संख्या में रोजाना होने वाली वृद्धि की दर को देखें तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है।

     

    ये भी पढ़ें:- 

    किसी भी देश में खाद्यान्‍न संकट का कारण बन सकता है टिड्डियों का हमला, खतरे में है फसल 

    जानें क्‍यों अंग्रेजी हुकूमत ने सावरकर को वकालत करने से रोका था और क्‍यों वापस ली थी डिग्री 

    एनटी रामा राव, जिन्‍होंने अपने दम पर महज 9 माह में कांग्रेस को सत्‍ता से कर दिया था बेदखल