Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने दिखाई हवाला कारोबारी संग मोदी की तस्वीर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 08:48 AM (IST)

    सत्ता का समर अब विकास के मुद्दों से भटककर वीडियो-सीडी वार और आरोप-प्रत्यारोप पर केंद्रित हो गया है। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित जमीन घोटाले पर भाजपा के वीडियो के बाद कांग्रेस ने एक सीडी जारी कर आरोप लगाया है कि हवाला आरोपी अफरोज फंट्टा के नरेंद्र मोदी और भाजपा से संबंध हैं। भाजपा ने भी तत्काल कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन के साथ फंट्टा की फोटो जारी कर कांग्रेस से सफाई मांग ली। सफाई कहीं से नहीं आई है लेकिन यह तय हो गया है कि लोकसभा चुनाव के बचे हुए ए

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। सत्ता का समर अब विकास के मुद्दों से भटककर वीडियो-सीडी वार और आरोप-प्रत्यारोप पर केंद्रित हो गया है। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित जमीन घोटाले पर भाजपा के वीडियो के बाद कांग्रेस ने एक सीडी जारी कर आरोप लगाया है कि हवाला आरोपी अफरोज फंट्टा के नरेंद्र मोदी और भाजपा से संबंध हैं। भाजपा ने भी तत्काल कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन के साथ फंट्टा की फोटो जारी कर कांग्रेस से सफाई मांग ली। सफाई कहीं से नहीं आई है लेकिन यह तय हो गया है कि लोकसभा चुनाव के बचे हुए एक पखवाड़े में अभी कई गड़े मुर्दे उखड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में बाकी बची सीटों के लिए अब हर दल ने पूरी ताकत झोंक दी है। लड़ाई में सबके सामने भाजपा ही खड़ी है। कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस तो कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस ने भी मोदी को ही निशाने पर लिया। दिल्ली में कांग्रेस ने भी मोदी को चुना। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को मोदी और फंट्टा की तस्वीरों वाली सीडी जारी की। सुरजेवाला ने कहा, एक हजार करोड़ रुपये के हवाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने सूरत स्थित फंट्टा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। इन तस्वीरों में वह गुजरात सरकार के कई कार्यक्रमों में मोदी के साथ दिख रहा है। फंट्टा किसके लिए काम करता है? कहने को वह हीरा व्यापारी है लेकिन अंडरव‌र्ल्ड उसके जरिये हवाला का पैसा भारत भेजता है। यह साबित हो चुका है कि फंट्टा भाजपा का कार्यकर्ता है और मोदी के साथ उसके बहुत अच्छे संबंध हैं। क्या मोदी इसकी निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं? सुरजेवाला ने फंट्टा के माफिया सरगना बबलू श्रीवास्तव से संबंध होने का भी आरोप लगाया। एक दिन पहले ही मोदी ने गुजरात की चुनावी सभा में पुणे के हसन अली का जिक्र करते हुए कांग्रेस आलाकमान के करीबी नेताओं पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया था। सुरजेवाला द्वारा दिखाई गई सीडी में मोदी और फंट्टा की तस्वीरें गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की विवेकानंद यात्रा की बताई जा रही हैं।

    भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों पर कोई सफाई तो नहीं दी, लेकिन मोदी के करीबी अमित शाह ने ट्विटर पर एक फोटो जरूर जारी कर दी जिसमें अजहरुद्दीन को फंट्टा के साथ दिखाया गया है। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सिर्फ इतना कहा कि पार्टी इसका विस्तार से जवाब देगी।

    कांग्रेस ने वसुंधरा के बेटे के बहाने भाजपा को घेरा

    सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भाजपा द्वारा 'दामादश्री' के नाम से वीडियो जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे के बहाने भाजपा को घेरा है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा के सांसद पुत्र दुष्यंत कुमार के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति होने का दावा किया है।

    गुजरात कांग्रेस प्रभारी गहलोत ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी व भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के आरोपों के जवाब में कहा कि आरोप लगाना भाजपा की फितरत रही है। उनके मुख्यमंत्री काल में ही दुष्यंत कुमार के धौलपुर में 7 स्टार पैलेस और लखनऊ में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन उन्होंने निजी द्वैष रखते हुए काम नहीं किया।

    गहलोत ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा मामले में कुछ भी नया नहीं है, प्रदेश भाजपा के आरोपों के बाद उन्होंने जैसलमेर, बीकानेर व बाड़मेर के जिला कलेक्टरों से मामले की जांच कराई थी, लेकिन उसमें कहीं जमीन के अवैध हस्तांतरण का मामला उजागर नहीं हुआ। यदि भाजपा को लगता है कि गड़बड़ी है तो अब उनकी सरकार है जांच करा लें सारा मामला उजागर हो जाएगा।

    पढ़ें: नरेंद्र मोदी गुजरात के कसाई हैं