Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नरेंद्र मोदी गुजरात के कसाई हैं'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2014 01:15 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के ताजा हमलों का जवाब देते हुए उन्हें गुजरात का कसाई करार दिया। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किया, गुजरात के कसाई बंगाल में आसमान से उतरे हैं। उनके पास बंगाल

    श्रीरामपुर। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के ताजा हमलों का जवाब देते हुए उन्हें गुजरात का कसाई करार दिया। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की आलोचना करते हुए कई ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के कसाई बंगाल में आसमान से उतरे हैं। उनके पास बंगाल के विकास माडल का कोई जवाब नहीं है। इसलिए, (वह) निजी हमले कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओब्रायन द्वारा मोदी की आलोचनाओं से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीरामपुर की रैली में ममता बनर्जी पर फिर से निशाना साधा था। ओब्रायन ने ट्वीट किया, गुजरात का कसाई अपनी पत्‍‌नी का ख्याल नहीं रख सकता। वह इस महान राष्ट्र का ख्याल कैसे रखेगा।

    ममता बनर्जी के प्रति दो महीने तक नरम रुख अपनाने के बाद बीते तीन हफ्तों में दूसरी बार उन पर निशाना साधते हुए मोदी ने सारदा घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें तृणमूल प्रमुख से यह उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि सारदा सरस्वती का दूसरा नाम है, उनकी हर जगह पूजा होती है और यह सारदा एक चिटफंड में बदल गई ममता जी, हमें आपसे यह उम्मीद नहीं थी।

    पढ़ें : कपिल बड़े कॉमिडियन हैं राहुल : मोदी