Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो भारत में पड़ेगा मोबाइल एेप्‍स का अकाल

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 03:15 PM (IST)

    नेट न्‍यूट्रलिटी एक तरफ जहां देश में राजनीतिक रंग लेता जा रहा है इसके नए आयाम सामने आते जा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नासकॉम का कहना है कि नेट न्यूट्रिलिटी के सिद्धांत को सही तरीके लागू नहीं किया गया तो भारत में मोबाइल एेप्‍स का सूखा

    Hero Image

    नई दिल्ली। नेट न्यूट्रलिटी एक तरफ जहां देश में राजनीतिक रंग लेता जा रहा है इसके नए आयाम सामने आते जा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नासकॉम का कहना है कि नेट न्यूट्रिलिटी के सिद्धांत को सही तरीके लागू नहीं किया गया तो भारत में मोबाइल एेप्स का सूखा पड़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासकॉम के इंटरनेट काउंसिल के प्रमुख संजीव भीखचंदानी का कहना है कि दुनिया में 1.5 अरब मोबाइल एेप्स हैं, अगर इनके लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया जाये तो सिर्फ 5 से 10 हजार एेप्स ही भारत में आ सकेंगे। नेट न्यूट्रलिटी को ठीक ठंग से लागू नहीं किया गया तो एक तरह से भारत में मोबाइल एेप्स का सूखा पड़ जाएगा।

    पढ़ें - आप भी जानिए क्या है नेट न्यूट्रलिटी

    पढ़ें - नेट न्यूट्रलिटी मामले में बचाव में उतरी एयरटेल