एनडीए लोकसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी ने कहा है कि एनडीए लोकसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है। भाजपा ने यूपीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमेंआपस में चर्चा कर जनता के बीच जाना चाहिए। यूपीए के कार्यकाल पर बुधवार को अरुण जेटली और सुषमा स्वराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 27 मई से 2 जून तक जेल भरो आंदोलन चलेगा, जिसकी घोषणा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पहले ही कर दी थी।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी ने कहा है कि एनडीए लोकसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है। भाजपा ने यूपीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमेंआपस में चर्चा कर जनता के बीच जाना चाहिए। यूपीए के कार्यकाल पर बुधवार को अरुण जेटली और सुषमा स्वराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 27 मई से 2 जून तक जेल भरो आंदोलन चलेगा, जिसकी घोषणा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पहले ही कर दी थी।
बैठक में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। बैठक में भाग लेने के लिए गुजरात के मुख्य मंत्री सुबह ही दिल्ली पहुंच गए। मोदी के लिए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने का यह पहला मौका है। मोदी, भाजपा के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें संसदीय दल में चुना गया है।
पढ़ें: अबू सलेम की प्रेमिका ने मोदी की तारीफों के पुल बांधे
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा है कि मोदी ने शाह की पैरवी नहीं की थी। राजनाथ ने कहा कि वह पार्टी पार्टी के महासचिव हैं और राज्य में वरिष्ठ मंत्री रह चुके हैं। मुझे लगता है कि उन्हें प्रभारी बनाना कोई अपराध नहीं है। गौरतलब है कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह पर सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में संलिप्तता का आरोप है। वह कई महीने जेल में रह चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।