Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल से नहीं लड़ेंगे एनडी तिवारी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 01:26 PM (IST)

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी नैनीताल से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके एक करीबी का कहना है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम बार लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके साथ उन्होंने अपने बेटे रोहित शेखर के लिए भी लोकसभा का टिकट मांगा था, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई। अपने समर्थको

    Hero Image

    लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी नैनीताल से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके एक करीबी का कहना है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम बार लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके साथ उन्होंने अपने बेटे रोहित शेखर के लिए भी लोकसभा का टिकट मांगा था, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई। अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने अब नैनीताल की जनता पर छोड़ दिया है कि वे अपना नेता चुनें और स्वयं को दौड़ से बाहर करार दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि नैनीताल के लोगों को बाद में पता चलेगा कि उन्हें किस तरह से धोखा दिया गया है। 88 वर्षीय तिवारी ने कहा कि उन्होंने जीवन भर लोगों की सेवा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री और राज्यपाल भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका सबसे अधिक सम्मान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव करते हैं। उन्होंने राज्य कांग्रेस के नेताओं को शीर्ष नेतृत्व को गलत सूचना देने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

    पढ़ें: नाम के बाद तिवारी की विरासत भी चाहते रोहित

    पढ़ें: आप की राह पर एनडी, जनता से लेंगे राय