Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप की राह पर एनडी, जनता से लेंगे राय

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Mar 2014 10:28 PM (IST)

    हल्द्वानी, जासं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर व उसकी मां उज्ज्वला के साथ कुमाऊं में आगमन से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक एनडी आम आदमी पार्टी (आप) की राह पर चलते हुए जनता के बीच रायशुमारी को निकले हैं। चुना

    Hero Image

    हल्द्वानी, जासं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर व उसकी मां उज्ज्वला के साथ कुमाऊं में आगमन से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक एनडी आम आदमी पार्टी (आप) की राह पर चलते हुए जनता के बीच रायशुमारी को निकले हैं। चुनाव वह खुद लड़ेंगे या पुत्र रोहित दावेदार होगा, यह उन्होंने जनता पर छोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को एनडी तिवारी देहरादून एक्सप्रेस से परिवार के साथ काठगोदाम पहुंचे। यहां से वह सीधे सर्किट हाउस गए। समर्थकों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एनडी ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है कि मैं यहां से कभी अलग था ही नहीं। सेवा की है और तरक्की के लिए ज्यादा प्रयास करूंगा। चुनाव खुद लड़ने या रोहित को लड़ाने की बाबत कुरेदने पर एनडी ने कहा कि हालात जिसको लड़ा देंगे-वही लड़ेगा। दूसरी ओर रोहित बोले, पापा का हक पहले है और उम्मीद है कि कांग्रेस एक-दो दिन में उन्हें टिकट भी दे देगी।

    पढ़ें : नाम के बाद तिवारी की विरासत भी चाहते रोहित

    राज्य के बारे में एनडी ने कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है और यह पूर्ण नहीं हो सकती। नरेंद्र मोदी की लहर की बाबत सवाल पूछने पर एनडी बोले, आप ही बताएं लहर है क्या? फिर बोले, अभी बहुत सी लहरों का आना बाकी है। साथ बैठे रोहित बोले, पिताजी चट्टान हैं और लहरों से चट्टान को कोई फर्क नहीं पड़ता। सर्किट हाउस में एनडी से मिलने वालों का यहां तांता लगा रहा। कांग्रेस के तमाम चेहरे उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह करते हुए नारेबाजी करते नजर आए।