मनमोहन के समर्थन में खड़ी हुई राकांपा
कोयला घोटाले में अदालत द्वारा तलब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राकांपा खड़ी हो गई है। पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने शरद पवार की अगुवाई में मंगलवार को पूर्व पीएम से मुलाकात की और समर्थन की पेशकश की।
नई दिल्ली। कोयला घोटाले में अदालत द्वारा तलब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राकांपा खड़ी हो गई है। पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने शरद पवार की अगुवाई में मंगलवार को पूर्व पीएम से मुलाकात की और समर्थन की पेशकश की।
प्रतिनिधिमंडल में राकांपा प्रमुख शरद पवार के अलावा वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल और सुप्रिया सुले शामिल थीं। मुलाकात के बाद पत्रकारों से पवार ने कहा, 'अदालती मामले की वजह से मनमोहन जिस स्थिति का सामना करने जा रहे हैं, उसमें हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि पार्टी तहे दिल से उनके साथ है।' मनमोहन सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे पटेल ने कहा, 'यह (सिंह को भेजा गया समन) शासन पर एक धब्बा लगाने जा रहा है। नौकरशाह फैसले लेने में सहमेंगे।'
इसके पहले सुले ने ट्वीट किया, 'ईमानदार छवि वाले मनमोहन सिंह के लिए हम समर्थन की पेशकश करते हैं।' सिंह से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कानूनी टीम की भी पेशकश की गई। राकांपा प्रमुख पवार ने कहा, 'हम न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें (मनमोहन को) उच्च अदालत में सच और अपनी स्थिति की व्याख्या करने का भी अधिकार है।' पवार संप्रग की दोनों सरकारों में कृषि मंत्री थे।
एनएसयूआइ भी पूर्व पीएम के साथ
कोयला घोटाले में समन जारी होने के बाद एनएसयूआइ ने भी मनमोहन सिंह को अपना समर्थन व्यक्त किया है। एनएसयूआइ प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व पीएम से मुलाकात की और कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।
पढ़ें: गुरु नरसिम्हा राव की राह चले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।