Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु नरसिम्हा राव की राह चले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 10:45 AM (IST)

    मनमोहन सिंह की स्थिति भी अपने राजनीतिक गुरु नरसिंह राव जैसी हो गई है। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नरसिंह राव को झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसदों की खरीद समेत तीन मामले में अदालत में आरोपी बनाया गया था।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मनमोहन सिंह की स्थिति भी अपने राजनीतिक गुरु नरसिम्हा राव जैसी हो गई है। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नरसिम्हा राव को झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसदों की खरीद समेत तीन मामले में अदालत में आरोपी बनाया गया था। अब मनमोहन सिंह को भी अदालत ने आठ अप्रैल को ही आरोपी के रूप में तलब किया है। संयोग है कि यही दोनों ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें पद से हटने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अर्थशास्त्री रहे मनमोहन सिंह को नरसिम्हा राव ने राजनीति में लाकर सीधे वित्तमंत्री बना दिया था। वैसे तो दोनों की जोड़ी देश में आर्थिक सुधारों के सूत्रपात के लिए जानी जाती है। लेकिन अब भ्रष्टाचार के मामले में दोनों में समानता देखी जा रही है। राव पर जेएमएम सांसदों की खरीद और हवाला कांड के आरोपी हर्षद मेहता से पैसे लेने के आरोप लगे थे। लेकिन सीबीआइ प्रधानमंत्री रहते हुए उन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद उनसे सीबीआइ की पूछताछ भी हुई और उनके खिलाफ अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल हुए। वैसे बाद में अदालत से सभी मामले में बेदाग बरी हो गए।

    राव की तरह उनके राजनीतिक शिष्य मनमोहन सिंह भी कोयला घोटाले के आरोपों में घिर गए। प्रधानमंत्री रहते हुए सीबीआइ ने उनसे पूछताछ भले नहीं कर पाई हो, लेकिन अदालत के आदेश पर उन्हें जांच अधिकारियों के सवालों का सामना करना पड़ा। अब अदालत ने आरोपी बनाकर साफ कर दिया है कि उन्हें कानून के सामने अपनी सफाई पेश करनी होगी। देखना यह है कि वे अपने गुरु की तरह इन आरोपों से बच निकलते है या नहीं।

    पढ़ें : कोयला घोटाले पर बोले मनमोहन- कानूनी प्रक्रिया से गुजरने को तैयार

    मनमोहन ने हिंडाल्को का पक्ष लेने से किया इन्कार