Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर बोले- मोदी का जूता साफ कर रहे हैं सज्जाद लोन

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 10:14 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक चुनावी रैली में अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद लोन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक अंग्रेजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने कहा कि लोन वोट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक चुनावी रैली में अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद लोन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक अंग्रेजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने कहा कि लोन वोट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के जूते साफ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी सूरत में भी चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भाजपा का दामन नहीं थामेगी। एक चुनावी रैली में उन्होंने भाजपा समेत उनकी समर्थित पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सज्जाद लोन का नाम लेते हुए कहा कि वह भाजपा का दामन थामना चाहें तो थाम लें, उन्हें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन एनसी कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगी। उमर ने लोन पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि एनसी भाजपा से हाथ मिलाने में डर रही है। उनका कहना था कि जो लोग राज्य से धारा 370 खत्म करने की बात कहते हैं ऐसे लोग आपको ही मुबारक हों।

    उधर, सज्जाद लोन ने उमर के इस बयान को चुनावी में उनकी संभावित हार से उपजी बौखलाहट करार दिया है। अपने भाषणों में उमर मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उटा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उमर अब्दुल्ला शनिवार को लोन के गढ़ हंदवाड़ा में नेशल कॉन्फ्रेंस की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

    पढ़ेंः उमर ने नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को सराहा