Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी के छत्‍तीसगढ़ दौरे का नक्‍सलियों ने किया विरोध

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2015 04:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा का नक्सलियों ने कड़ा विरोध किया है। नक्सलियों के दंडकारण्य जोनल कमेटी के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा के प्रति अपना विरोध जताया है।/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा 9 मई को प्रस्तावित है। इस दौरान एक एमओयू

    रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा का नक्सलियों ने कड़ा विरोध किया है। नक्सलियों के दंडकारण्य जोनल कमेटी के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा के प्रति अपना विरोध जताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा 9 मई को प्रस्तावित है। इस दौरान एक एमओयू भी साईन किया जाएगा। उसेंडी ने इस प्रस्तावित एमओयू को प्रकृतिक संसाधनों को उद्योगपतियों को बेचने की साजिश बताया है। कन्हार डेम मामले में भी नक्सली प्रवक्ता ने यूपी पुलिस द्वारा विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग की निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नक्सलियों को उनके गढ़ में चुनौती देंगे पीएम मोदी

    यात्रियों को उतारकर नक्सलियों ने बस में लगा दी आग