Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नौसेना प्रमुख ने कहा- अगस्ता पर सरकार सभी पहलुओं से कर रही है जांच

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2016 02:51 AM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में नौसेना प्रमुख एडमिरल धवन ने कहा कि सरकार सभी पहलु्ओं से इसकी जांच कर रही है।

    पंजी, आईएएनएस। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धवन ने बचते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं और फैसलों पर सरकार की तरफ से जांच की जा रही है।

    गोवा में एक नौसेना कार्यक्रम के दौरान एडमिरल धवन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा- “जो कुछ भी हो रहा है, आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जिस तरह के फैसले की जरुरत होगी भारत सरकार की तरफ से वो फैसले लिए जाएंगे। इस बारे में जिस तरह की जांच की आवश्यकता होगी वो किया जाएगा।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- अगस्ता हेलीकॉप्टर के बिचौलिये ने 8 साल में 180 बार किया भारत दौरा

    गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड में पूरा वायुसेनाध्यक्ष एस.पी.त्यागी का नाम सामने आने के बाद लगातार सीबीआई और ईडी की तरफ से उनके पूछताछ की जा रही है। उधर, इटली कोर्ट में भी एस.पी.त्यागी का नाम आया था। इसके साथ ही कई राजनीतिक हस्तियों के भी नाम इसमें सामने आया है।