Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगस्ता हेलीकॉप्टर के बिचौलिये ने 8 साल में 180 बार किया भारत दौरा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 09:00 AM (IST)

    विदेशी क्षेत्रीीय पंजीकरण कार्यालय के रिकॉर्ड्स को देखने से पता चला है कि अगस्ता मामले के बिचौलिये ने 8 साल में 180 बार भारत दौरा किया था।

    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में ज्यों-ज्यों तहकीकात की जा रही है जांच एजेंसियों के सामने रोजना नए चौंकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक रिकॉर्ड के देखने से जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस मामले बिचौलिये ने 2005 से लेकर 2013 के बीच 180 बार भारत का दौरा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(एफआरपीओ) के रिकॉर्ड से पता चला है कि अगस्ता मामले में रिश्वतखोरी सामने आने के बाद फरार हुए इस डील का मुख्य बिचौलिया क्रिस्टियन माइकल ने 2005 से लेकर 2013 के बीच यानि आठ साल में 180 बार भारत का दौरा किया था।

    दिलचस्प बात ये है कि क्रिस्टियन माइकल अधिकतर दौरा दिल्ली का ही किया और यहां पर उसने एफआरआरओ ऑफिस में जिस शख्स का नाम रजिस्टर में लिखा वो नाम है- उनके कारोबारी सहयोगी रहे जे.बी सुब्रमण्यम के अलावे अभिनव त्यागी का।

    ये भी पढ़ें- अगस्ता मामले में मिशेल के साथ कंपनी खोलने वाले नंदा से पूछताछ

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अब जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल में करने में जुटी है कि आखिरकर अभिनव त्यागी का पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के परिवार से किसी तरह का कोई नाता तो नहीं है, जिसने यूरोपिय बिचौलिये से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत की रकम हासिल की।

    रक्षा मंत्रालय की तरफ से पूरे मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद अब इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की तरफ से ये पता लगाने की कोशिशें की जा रही है कि आखिर क्यों बिचौलिये की तरफ से भारत में इतनी बार बेहिचक दौरे किए गए। खासकर 2012 से 2013 के बीच तब जब इटली के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार को लेकर जांच शुरू की थी।

    गौरतलब है कि जिस वक्त अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर रिश्वत मामले की भारत में जांच शुरू हुई उसी वक्त क्रिस्टियन माइकल यहां से भाग गया और वे उसके बाद भारत कभी दोबारा नहीं आया। ऐसा माना जा रहा है कि इस वक्त वो संयुक्त अरब अमीरात में रह रहा है जहां पर पहले से ही ईडी की तरफ से उसकी गिरफ्तार को लेकर अनुरोध किया जा चुका है।