अगस्ता मामले में मिशेल के साथ कंपनी खोलने वाले नंदा से पूछताछ
हेलीकाप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के पार्टनर आरके नंदा से सीबीआइ ने पूछताछ की है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हेलीकाप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के पार्टनर आरके नंदा से सीबीआइ ने पूछताछ की है। मिशेल ने नंदा के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी, जिसमें दो सालों में साढ़े छह करोड़ रुपये दुबई से भेजे गए थे। ईडी पहले ही नंदा से पूछताछ कर चुका है और दुबई से आए पैसे से खरीदे गए एक अपार्टमेंट को जब्त भी कर चुका है। वहीं सीबीआइ की सक्रियता को देखते हुए ईडी ने फिलहाल कुछ दिनों के लिए आरोपियों से पूछताछ को टाल दिया है।
अगस्ता हेलीकॉप्टर बेचना चाहती है राजस्थान सरकार, नहीं मिल रहा खरीददार
सीबीआइ के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार दक्षिणी दिल्ली में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले आरके नंदा ने क्रिश्चियन मिशेल के साथ मिलकर 2005 में मीडिया एक्जिम नाम की एक कंपनी बनाई थी। कंपनी का काम म्यूजिक सीडी और ज्वेलरी निर्यात करने का था। मिशेल की दुबई स्थित कंपनी ग्लोबल सर्विसेज से मीडिया एक्जिम में 2005 से 2007 के बीच 6.5 करोड़ रुपये आए थे। इस पैसे से नंदा ने दिल्ली में फ्लैट और दुकान खरीदने में लगा दिया था। लेकिन जब तक जांच एजेंसियां नंदा तक पहुंचती, उसके पहले ही मिशेल ने इन संपत्तियों को बेचने को कह दिया। नंदा ने तत्काल चार संपत्तियां बेच डाली। एक बचे फ्लैट को ईडी ने जब्त कर लिया है।
नंदा और मिशेल का लेन-देन सिर्फ मीडिया एक्जिम तक सीमित नहीं था। मिशेल उसकी ट्रैवल कंपनी सुप्रीम एयरवेज से हवाई जहाज की टिकटें भी बुक कराता था। माना जा रहा है कि इनमें से कई टिकटें मिशेल ने दूसरों के लिए भी बुक कराई थी। बताया जाता है कि इन टिकटों के एवज में मिशेल ने नंदा की कंपनी को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। सीबीआइ यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नंदा सचमुच मीडिया एक्जिम के जरिये निर्यात करता था या फिर इस कंपनी का उपयोग दलाली की रकम को भारत लाने में किया गया था। इसके साथ ही सीबीआइ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मिशेल ने किन-किन लोगों के लिए नंदा की कंपनी से हवाई टिकट खरीदा था।
इसके साथ ही गौतम खेतान से सीबीआइ से पूछताछ जारी है। साथ ही सीबीआइ ने फिर से प्रवीण बख्शी और प्रताप अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। आरोप है कि इनकी कंपनियों एयरोमैट्रिक्स और आइडीएस इंडिया के मार्फत दलाली की रकम भारत लाकर बांटी गई थी। वहीं सीबीआइ की सक्रियता को देखते हुए अब तक अहम जांच करने वाला ईडी शांत हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों से सीबीआइ पहली बार पूछताछ कर रही है, उनसे ईडी पहले ही पूछताछ कर चुका है। यही नहीं, उनकी करोड़ों रुपये की संपत्तियां भी जब्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि सीबीआइ की पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी नए सिरे से जांच को आगे बढ़ाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।