Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपर्कों के बारे में झूठ बोल रहा नावेद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 09:26 PM (IST)

    कश्मीर में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी नावेद का झूठ पकड़ा गया है। सेंट्रल फॉरेंसिक लेबोरेटरी में मंगलवार को हुए लाई डिटेक्टर टेस्ट की शुरुआती रिपोर्ट से साफ है कि नावेद अपने कश्मीरी संपर्को के बारे में झूठ बोल रहा है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । कश्मीर में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी नावेद का झूठ पकड़ा गया है। सेंट्रल फॉरेंसिक लेबोरेटरी में मंगलवार को हुए लाई डिटेक्टर टेस्ट की शुरुआती रिपोर्ट से साफ है कि नावेद अपने कश्मीरी संपर्को के बारे में झूठ बोल रहा है। हालांकि वह अपने पाकिस्तानी संपर्को के बारे में सही-सही बता रहा है। फाइनल रिपोर्ट आने में कुछ दिन लग सकते हैं। इसके बाद एनआइए और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे नए सिरे से पूछताछ शुरू करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नावेद पाकिस्तान में अपने घर-परिवार, लश्करे तैयबा और उसके आतंकियों के बारे में सही-सही जानकारी दे रहा है। लाई डिटेक्टर टेस्ट से साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है और लश्करे तैयबा के आतंकी अबु कासिम ने उसे ट्रेनिंग दी थी। कश्मीर में पकड़े जाने के दो महीने पहले उसने तीन अन्य आतंकियों के साथ सीमा पार किया था।

    लेकिन कश्मीर में गुजारे दो महीने के बारे में वह कई बातें छुपाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल एनआइए जानना चाहती है कि कश्मीर में नावेद को किन-किन लोगों ने पनाह दी थी। इससे घाटी में आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। लाई डिटेक्टर टेस्ट से भी यह साफ हो गया है कि नावेद अपने संपर्को के बारे में झूठ बोल रहा है। लाई डिटेक्टर टेस्ट की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद उससे नए सिरे से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है।

    फरार आतंकियों के स्केच जारी

    नावेद से पूछताछ के आधार पर एनआइए ने उसके साथ आए दो अन्य आतंकियों का स्केच जारी किया है। एनआइए का मानना है कि ये दोनों आतंकी अब भी कश्मीर घाटी में कहीं छुपे है। इनकी जानकारी देने पर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों आतंकियों की तलाश में जुटी हैं।

    एनआइए ने जिन दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, उनमें से एक जरगम उर्फ मोहम्मद भाई है। इसकी उम्र 38 से 40 वर्ष है। यह पाकिस्तान के हजारा खैबर का रहने वाला है। दूसरा आतंकवादी 17-18 साल का अबु है। वह भी हजारा खैबर का ही रहने वाला है। नावेद का कहना है कि भारत में घुसपैठ के कुछ दिन बाद ये दोनों अलग हो गए थे और उनके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

    नावेद के खुलासे में सामने आए आतंक के दो नए चेहरे, स्केच जारी

    पटियाला हाउस कोर्ट ने दी आतंकी नावेद के पॉलिग्राफ टेस्ट की इजाजत