Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की जीत में मुस्लिमों का अहम योगदान: आजम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 May 2014 10:12 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाने वाले सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी मान लिया है कि भाजपा की जीत में मुसलमानों की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत में योगदान कर मुस्लिम मतदाताओं ने साबित कर दिया कि वे धर्मनिरपेक्ष बिरादरी हैं। हालांकि, मु

    रामपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाने वाले सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी मान लिया है कि भाजपा की जीत में मुसलमानों की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत में योगदान कर मुस्लिम मतदाताओं ने साबित कर दिया कि वे धर्मनिरपेक्ष बिरादरी हैं। हालांकि, मुस्लिम मतदाता भाजपा के झांसे में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम रामपुर जिले में संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं के पास किसी को हराने का राजनीतिक एजेंडा नहीं था। ऐसे में वे भाजपा के झूठे वादों पर विश्वास कर फंस गए। राज्य की अखिलेश सरकार के इस्तीफे की भाजपा नेता कलराज मिश्र की मांग पर खान ने कहा कि सपा को हार का जो स्वाद चखना पड़ा, वह संप्रग सरकार की लूट, महंगाई और भ्रष्टाचार का परिणाम है। अखिलेश यादव को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। इस्तीफे की मांग करने वाले की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

    पढ़े: चुनाव नतीजों से बैकफुट पर आजम

    आजम बोले, चुनाव परिणाम यूपीए के पापों का फल