आजम बोले, चुनाव परिणाम यूपीए के पापों का फल
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने को लेकर चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेलने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव के परिणामों को मोदी का जादू नहीं बल्कि यूपीए के पापों का फल बताया है। परिणाम आने के तीन दिन बाद आज रामपुर में आजम खां ने मतदाताओं पर भी तंज कसे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जरूरत से ज्यादा सहूलियतें दे दी है इस कारण ही वे आराम करते रहे।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने को लेकर चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेलने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव के परिणामों को मोदी का जादू नहीं बल्कि यूपीए के पापों का फल बताया है। परिणाम आने के तीन दिन बाद आज रामपुर में आजम खां ने मतदाताओं पर भी तंज कसे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जरूरत से ज्यादा सहूलियतें दे दी है इस कारण ही वे आराम करते रहे।
आजम खां ने कहा कि जो परिणाम आया है वह यूपीए के पापों का प्रतिफल है। आजम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए के दस साल के शासन में लूट मची थी, भ्रष्टाचार और महंगाई से जनता तंग आ गई थी। यूपीए सरकार को समर्थन देना हमारी मजबूरी थी। ऐसा हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि मुसलमान पहले भी सेक्यूलर था और आज भी सेक्यूलर है।
भाजपा के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी के विकास की बात करने पर नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि मोदी अब आएं हैं, हम तो पहले से काशी और इलाहाबाद का विकास कर रहे हैं, इलाहाबाद में संगम तक बड़ा फ्लाईओवर बनाने की योजना है। मोदी अगर केंद्र सरकार से काशी के विकास को और धन दिलाते हैं तो उनका धन्यवाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।