Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना, बोले-'ये दिल मांगे मोर'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 12:55 AM (IST)

    देवदार के पेड़ों के उस पार जिस धौलाधार की गोद में बने मंच से नरेंद्र मोदी जनसभा से मुखातिब थे, उसके ठीक बगल में देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाएं हैं..। पहाड़ चमक रहे थे और आसमान भी साफ था..तभी हेलीकॉप्टर खूब आवाज और हवा के साथ आया। हवा में उड़ते धवल केशों को संवारते हुए नरेंद्र मोदी उससे उतरे और वीरों की भूमि पर उन्हें नमन करके उन्हीं के अंदाज में विरोधियों पर हमलावर हुए। सन 200

    धर्मशाला [नवनीत शर्मा]। देवदार के पेड़ों के उस पार जिस धौलाधार की गोद में बने मंच से नरेंद्र मोदी जनसभा से मुखातिब थे, उसके ठीक बगल में देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाएं हैं..। पहाड़ चमक रहे थे और आसमान भी साफ था..तभी हेलीकॉप्टर खूब आवाज और हवा के साथ आया। हवा में उड़ते धवल केशों को संवारते हुए नरेंद्र मोदी उससे उतरे और वीरों की भूमि पर उन्हें नमन करके उन्हीं के अंदाज में विरोधियों पर हमलावर हुए। सन 2009 के चुनाव में यहां की चार सीटों में से तीन पर भाजपा का कब्जा हुआ था। इस बारे नमो यहां की सभी सीटों के साथ ही उत्तराखंड की पांच सीटों पर भी भाजपा का कब्जा चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इसी चाहत को पूरा करने के उद्देश्य से मंडी में मोदी ने नामदार और कामगार के अंतर को शब्दों से उकेरा। कहा, इस बार कामगार को आजमा कर देखिए। उनका निशाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व यहां की कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह थीं, जो शाही परिवार से भी हैं। भाजपा प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित नरेंद्र मोदी का वक्तव्य बदलाव के आह्वान से शुरू हुआ और केंद्र में मां-बेटे की सरकार पर कुछ देर अटका। चिरपरिचित मुद्रा में कुछ शब्द बोलने के बाद उन्होंने हिमाचल में 'पति-पत्‍‌नी की सरकार' की खबर भी ली लेकिन पालमपुर से लेकर मंडी और फिर सोलन तक मोदी में ऐसा नरेंद्र दिखा जिसके भीतर एक संवेदनशील और भावुक व्यक्ति रहता हो, 'गुजरात छोड़ा था तो बहुत दुख हुआ था..लगा था, घर से दूर हो गया..लेकिन हिमाचल प्रदेश में आकर दूसरा घर बन गया।' बोले, 'मेरी कर्मभूमि रहा है हिमाचल। यह समझ लीजिए कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो वह हिमाचल प्रदेश की ही सरकार होगी।' युवाओं से कहा- 'राजनीति अपनी जगह लेकिन 18 से 28 वर्ष का दौर ऐसा होता है जिसमें बाकी अहम फैसलों के साथ अपने लिए जिम्मेदार सरकार चुनना भी होता है।' इसके बाद उत्तराखंड के हरबर्टपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास ही वह जड़ी-बूटी है जो सब समस्याओं का समाधान कर सकती है। विकास की राजनीति का रास्ता ही देश को बचा सकता है। उन्होंने दावा किया कि संप्रग की नीतियों से आजिज जनता उत्तराखंड की सभी सीटों पर कांग्रेस को हराएगी।

    पढ़े: मोदी टीवी पर विज्ञापन आइटम: आजम खां

    कांग्रेस ने दिखाई हवाला कारोबारी संग मोदी की तस्वीर